By  
on  

लेखक नितिन गोखले की किताब 'R.N.Kao: Gentleman Spymaster' पर फिल्म बनाएंगे करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर, लेखक नितिन गोखले की पुस्तक 'R.N.Kao: Gentleman Spymaster' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसकी घोषणा उन्होंने आज सोशल मीडिया पर की है. करण ने बताया कि स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव के साथ उनकी धर्मा प्रोडक्शंस, नितिन गोखले की इस किताब ' को सिल्वर स्क्रीन पर ढालने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म भारतीय स्पाईमास्टर, रामेश्वर नाथ काओ की कहानी को दिखाएगी. जिन्होंने भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी-  R&AW की स्थापना की थी. 

करण ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'Turning pages into frames, one thrill at a time'. करण ने आगे बताया कि वह  'R.N.Kao: Gentleman Spymaster' को ऑडियंस के लिए सिल्वर स्क्रीन पर लाने जा रहे हैं. साथ ही करण ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिक जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी. 

 

करण के ने प्रोजेक्ट्स की बात करे तो उन्होंने अपने आगामी फिल्म 'तख्त' के लिए लोकेशन्स की खोज शुरू कर दी है. इस फिल्म में जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर सहित कई कलाकार शामिल हैं. यह पीरियड ड्रामा फिल्म साल 2021 में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा करण के प्रोडक्शन पाइपलाइन में 'दोस्ताना 2', 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' भी शामिल हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive