By  
on  

Exclusive: दिल्ली कोर्ट ने 'छपाक' के मेकर्स को दिया लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश , देखें ऑर्डर कॉपी

दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' अपनी रिलीज से पहले ही कई विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के मेकर्स के खिलाफ लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें अपर्णा ने फिल्म में मेकर्स द्वारा उन्हें क्रेडिट न दिए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की थी. अपर्णा ने यह बात सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. आज 9 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने इस मुद्दे पर अपना फैसला भी सुना दिया है. 

अदालत ने 'छपाक' के मेकर्स को फिल्म के निर्माण में अपर्णा के योगदान के लिए उन्हें उचित क्रेडिट देने का निर्देश दिया है. वरिष्ठ सिविल जज डॉ पंकज शर्मा ने फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार और फिल्म के मेकर्स को क्रेडिट रोल में वकील के नाम का रखने करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, 'यह अदालत का विचार है कि प्रमाण यह संकेत देते हैं कि अंतरिम आदेश के लिए याचिकाकर्ता की मनोदशा अच्छी तरह से स्थापित है और यह जरूरी है कि उसके योगदान को वास्तविक फुटेज और तस्वीर प्रदान करके स्वीकार किया जाए'.  

कोर्ट ने आगे कहा कि मेकर्स को वकील से जुड़ी लाइन, 'अपर्णा भट्ट महिलाओं के खिलाफ हुए यौन और शारीरिक हिंसा के मामलों की लड़ाई लगातार लड़ रही हैं.' इस लाइन को भी फिल्म में शामिल करे.  न्यायाधीश ने कहा, 'स्क्रीन पर यह अदालत के आदेश के अनुसार होनी चाहिए'. 

बता दें कि इस आरोप के पहले 'छपाक' को लेखक राकेश भारती भी कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप का सामना भी करना पड़ा था. फिल्म 'छपाक' मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है. जिसमें विक्रांत मैसी, दीपिका के अपोजिट नजर आएंगे. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर 'तानाजी' से क्लैश होगी.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive