By  
on  

रिलीज से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की 'छपाक'

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को रिलीज होने में अभी कुछ घंटे बाकी है, ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा गुरुवार को उसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. इतना ही नहीं उनके बाद फिल्म को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी टैक्स कर दिया है. नाथ की तरह, बघेल ने भी ट्विटर पर घोषणा की और अपने विषय के लिए फिल्म की प्रशंसा की है. फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है.

कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा है, "दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म 'छपाक' जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं. यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है."

वहीं,  भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, "समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म "छपाक" को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें."

फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका के केए प्रोडक्शन, मेघना और गोविंद सिंह संधू की मृगा फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म को अतीका चैहान और मेघना गुलजार ने लिखा है. यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है.

(Souce: IANS) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive