By  
on  

दीपिका पादुकोण पर स्मृति ईरानी ने जेएनयू मामले पर साधा निशाना, कहा- 'वह देश के टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी हुईं'

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण द्वारा जेएनयू छात्रों के प्रोटेस्ट में शामिल होने के बाद बी-टाउन के गलियारों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी लोग उनके सपोर्ट या विरोध में बयान दे रहे हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दीपिका पर निशाना साधते हुए बयान दिया है. उन्होंने दीपिका के राजनीतिक इंटरेस्ट पर भी बात की. 

स्मृति ने दीपिका पर आरोप लगते हुए कहा कि दीपिका उन लोगों के साथ खड़ी हैं, जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं. एक इवेंट में जेएनयू विवाद पर पर अपनी राय रखते हुए स्मृति ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने भी यह खबर पढ़ी होगी, वह यह जरूर जानना चाहेगा कि वह इन प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गई. स्मृति ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'यह बेहद हैरानी है कि बात है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत को तोड़ना चाहते हैं और जिन्होंने लड़कियों पर भी लाठियों से हमला किया.'

स्मृति ने आगे यह भी कहा कि 'साल 2011 में दीपिका कांग्रेस को सपोर्ट करती थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जेएनयू हमले कि अभी जांच चल रही है. और पुलिस की ओर से जांच की रिपोर्ट अदालत में पेश करने के पहले कुछ कहना ठीक नहीं होगा. वहीं बात करे दीपिका की फिल्म 'छपाक' कि तो यह आज ही रिलीज हुई है. फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive