By  
on  

Box Office Occupancy Day 1: अजय देवगन की 'तानाजी' या फिर दीपिका पादुकोण की 'छपाक', जानिए कौन सी फिल्म पड़ेगी किस पर भारी

अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के साथ, आज दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म 'छपाक' भी सिनेमाघरों में  रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्मों की कहानी को खूब सराहा जा रहा है, साथ ही क्रिटिक्स भी दोनों फिल्मों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कौन सी फिल्म अपने पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग कर सकती हैं, चलिए आपको बताते हैं.

एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म दीपिका की 'छपाक' के सामने अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. फिल्म को सुबह के शो में 20-25% तक लोगों की भीड़ देखने मिली है. फिल्म ने महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि इसमें एक क्षेत्रीय अपील है. हालांकि, महाराष्ट्र की तुलना में दूसरे शहरों में संख्या कम है.

वहीं, बात करें 'छपाक' की तो फिल्म की चर्चा अधिक हो, लेकिन तानाजी की तुलना में फिल्म को देखने के लिए लोगों की कम भीड़ देखने मिली. BOI के अनुसार, फिल्म ने 15-20% तक की भीड़ देखी गयी है. लेकिन फीमेल लीड फिल्म होने के नाते दीपिका की फिल्म को एक अच्छी शुरुआत छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री होने से मिली है. इस तरह से फिल्म की कमाई में बड़ी फेरबदल देखने मिल सकती है.

(Source: BOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive