दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी की फिल्म 'छपाक' रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोग जितना उत्साहित है उतना ही यह विवादों से भी घिरी है. ताजा मामला दिल्ली हाईकोर्ट से आया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दिए बिना 'छपाक' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' के निर्माताओं से सवाल किया कि उन्होंने एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को उनसे ली गयी जानकारी के लिए श्रेय क्यों नहीं दिया.
अपर्णा ने कानूनी लड़ाई में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का प्रतिनिधित्व किया है. न्यायाधीश प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश दिया कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 'छपाक' के फिल्म निर्माताओं को वकील अपर्णा भट को श्रेय देने का निर्देश दिया था.