अवंतिका मलिका और इमरान खान ने पिछले साल उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब उनके अलग होने की खबर सब जगह थी. हालांकि, अभी भी उनके रिश्ते को लेकर रहस्य बना हुआ है, इसी बीच अवंतिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पति इमरान खान के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है. बता दें की आज इमरान बर्थडे है.
बता दें कि इमरान और उनकी कॉलेज स्वीटहार्ट अवंतिका मलिक ने लगभग दस साल तक डेटिंग करने के बाद 2011 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने अपने जीवन में बेटी इमारा को लाया. लेकिन बीते साल दोनों की शादी में दरार आने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि, दोनों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन, दोनों ने हमेशा डिवोर्स लेने की संभावना से इनकार किया. यह अफवाहें तब आनी शुरू हुई थी जब अवंतिका अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर वापस चली गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल अवंतिका के बर्थडे पर इमरान ने एक इमोशनल नोट के साथ एक गुलदस्ता भेजा था.
बात करें फिल्मों की तो एक्टर को हमने आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'कट्टी बत्ती' में देखा था. जिसमे कंगना रनौत ने उनके साथ रोमांस किया था. हाल ही में एक्टर ने 'मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया' शार्ट फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया.
(Source: Instagram)