By  
on  

राणा दग्गुबाती की जगह 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे शरद केलकर

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने अभिषेक दुधैया की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को डेट्स की समस्या और स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से छोड़ दिया है. तब से लोगों को इस बात का इंतजार था कि फिल्म में राणा की जगह कौन लेगा. अब एक लीडिंग डेली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक्टर शरद केलकर फिल्म में राणा की जगह काम करेंगे. 

शरद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए लीडिंग डेली से कहा, 'अभिषेक और वह एक दूसरे को स्ट्रगल के दिनों से जानते हैं. भुज में बहुत सारा एक्शन है और चूंकि राणा को ठीक होने में कुछ महीने लग सकते हैं, इसलिए अभिषेक ने मुझे यह पेशकश की है'. मैंने उनसे कहा कि मैं उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करूंगा'. उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिल्म में उनके को-एक्टर अजय देवगन और संजय दत्त के साथ उनके बेहद अच्छे रिलेशन हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharad Kelkar (@sharadkelkar) on

शरद ने अजय के साथ अपने पुराने दौर के एक किस्से को शेयर करते हुए कहा, 'वह हमेशा एक बड़े भाई की तरह मेरे साथ खड़े रहे हैं'. शरद ने फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में काम करने को लेकर कहा, 'कम से कम अब मुझे वर्दी पहननी होगी. मैं एक हफ्ते में शूटिंग शुरू करूंगा. मैंने छह साल तक जूडो का अभ्यास भी किया है. वह अब काम में आएगा'. 

बताते चले की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वरियर' में भी शरद ने छत्रपति शिवाजी महाराज के का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके अभिनय की बेहद तारीफ हुई है. 'तानाजी: द अनसंग वरियर' में शरद और अजय के अलावा काजोल और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive