एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दौरा किया था और वहां छात्रों और प्रोफेसरों के प्रोटेस्ट में भाग लेकर उनका सपोर्ट भी किया. जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक दीपिका चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बता दें कि दीपिका दिल्ली में अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए गई थी. अब फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने भी दीपिका के JNU जाने पर खड़े हुए विवाद पर अपनी राय रखी है.
मेघना ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'हमें पर्सनल और प्रोफेशनल को अलग रखने में सक्षम होना चाहिए. अपने निजी जीवन में किसी ने क्या किया है और एक फिल्म में एक प्रोफेशनल के रूप में उन्होंने क्या किया है, इस पर अलग-अलग गौर करने की जरूरत है. मेघना ने आगे कहा, 'हालांकि वे व्यक्तिगत और प्रोफेशनल के नजरिए को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं यदि कोई नजरिए को इस कारण से थोड़ा पीछे कर सकता है कि हमने फिल्म क्यों बनाई और हम किस बारे में बात कर रहे हैं और उसे सामने में ला रहे हैं. तो मुझे लगता है कि यह भी महत्वपूर्ण है.
फिल्म 'छपाक' के 10 जनवरी को अजय देवगन-स्टारर पीरियड ड्रामा 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के साथ रिलीज करने के सवाल पर मेघना ने कहा, 'यह तय करना फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स का काम है. यह निर्णय उनके द्वारा लिया गया था और मुझे लगता है कि वे मानते थे कि दोनों फिल्में बहुत अलग हैं और दोनों को ऑडियंस मिलेंगे'. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म को सोलो रिलीज मिलना बेहद मुश्किल है.
बताते चले कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी ने अभिनय किया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब सराहना मिली है.
(Source: PTI)