By  
on  

यौन उत्पीड़न मामले में अनु मलिक को मिली बड़ी राहत, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बंद किया केस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोजर, अनु मलिक पिछले दो सालों से #MeToo से जुड़े विवादों में घिरे हुए हुए हैं. #MeToo के दौरान सिंगर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन सहित कई अन्य महिलाओं ने उनपर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इस विवाद के चलते उन्हें पिछले साल नवंबर में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज के रूप में पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. लेकिन अब अनु मलिक के लिए एक राहत भरी खबर है. एक लीडिंग डेली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने अनु मलिक के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला बंद कर दिया है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सचिव बरनी शोम ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्टैंडर्ड एंड प्रैक्टिस हेड, माधुरी मल्होत्रा को बताते हुए पत्र लिखा है कि सोना के ट्विटर पोस्ट पर संज्ञान लिया गया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि यौन उत्पीड़न और कई महिलाओं की गवाही को अनदेखा करते हुए अनु मलिक नेशनल टेलीविजन पर जज बनाया गया है. 

पत्र में लिखा है की 'आयोग ने इस मामले में दिनांक 6 दिसंबर 2019  को आपकी प्रतिक्रिया प्राप्त कर ली है. जिसके मद्देनजर, मुझे आपसे अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है कि आयोग ने शिकायतकर्ता से मांगे गए संचार या पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण मामला बंद कर दिया है'.

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने लीडिंग डेली को पुष्टि करते हुए बताया की एक हफ्ते पहले ही अनु मलिक को पत्र भेजा गया था. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता से कुछ दस्तावेज भी मांगे थे, लेकिन उसके बाद उसने कभी जवाब नहीं दिया था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मामले का स्थायी बंद नहीं है. यदि शिकायतकर्ता आगे आता है या अधिक सबूत लाता है या किसी भी तरह के दस्तावेज जमा करता है. तो आयोग इस केस को फिर से खोल सकता है. 

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive