रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म के मेकर्स लगातार फिल्म से जुड़े सभी अहम किरदारों के लुक रिलीज कर रहे हैं. जिसके चलते फिल्म के प्रति दर्शकों में एक्साइटमेंट भी लगातार बढ़ रही है. अब फिल्म को लेकर एक और उत्साहित करने वाली खबर सामने आई है. एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट अनुसार फिल्म के मेकर्स आगामी 26 जनवरी को फिल्म के पहले पोस्टर से पर्दा उठाएंगे. लेकिन इसके साथ एक दिलचस्प ट्विस्ट भी जुड़ा हुआ है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के पोस्टर का लॉन्च हैदराबाद में होगा और लॉन्च में जिन खिलाड़ियों ने साल 1983 क्रिकेट विश्व कप में कप्तान कपिल देव के मार्गदर्शन में शानदार खेल, खेला था वह इस पोस्टर लॉन्च का हिस्सा बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक, चूंकि यह एक त्रिभाषी फिल्म है. जो कि हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित होगी. इसलिए मेकर्स का मानना है कि हैदराबाद में पोस्टर लॉन्च की होस्टिंग करने से साउथ के दर्शकों के बीच फिल्म के बारे में चर्चा करने में मदद मिलेगी. हालांकि फिल्म का टीजर और ट्रेलर लॉन्च मुंबई में होगा.
हैदराबाद के इवेंट में कपिल देव, मदन लाल, सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, बलविंदर संधू, कृष्णामाचारी श्रीकांत, सैयद किरमानी, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, कीर्ति आजाद, यशपाल शर्मा, रोजर बिन्नी, सुनील वालसन, फारूख इंजीनियर और टीम के मैनेजर, पीआर मान सिंह मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दीपिका पादुकोण भी इस इवेंट में नजर आ सकती हैं.
बताते चले कि फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे है और दीपिका पादुकोण इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में एक कैमियो अवतार में दिखाई देंगी. '83' मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित की जा रही है. जो कि 10 अप्रैल 2020 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
(Source: Mid Day)