By  
on  

दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार ने 'छपाक' द्वारा की गयी कम कमाई पर तोड़ी चुप्पी

रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'छपाक' को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस द्वारा खूब सराहा गया. फिल्म ने सभी के दिल में एक अलग जगह बना ली है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. बता दें कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में हैं, ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका और डायरेक्टर मेघना गुलजार ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

आपको बता दें कि मेघना और दीपिका ने हाल ही में रेडियो सिटी पर शिरकत करते हुए अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन किया. ऐसे में मेघना ने फिल्म की कमाई के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह फिल्म से की जाने वाली इतनी ही कमाई की उम्मीद कर रही थीं. 

मेघना ने कहा, "हम पैसो के बारे में नहीं सोच रहे थे, हमें पता था कि हमारी फिल्म इतना ही कारोबार करेगी. फिल्म उम्मीद के मुताबिक ही कमाई कर रही है. दीपिका 300 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों से आती हैं और अगर वह पीछा करने के बारे में सोचती तो फिल्म ही नहीं करतीं."

वहीं, दीपिका ने फिल्म के बारे में बात करते करते हुए कहा, "फिल्म की कमाई पीकू जैसी ही है. यह कमोबेश वैसी ही है."

दीपिका ने आगे बात करते हुए कहा, "इस फिल्म का इरादा बहुत अलग था. जरूरी नहीं कि हर 100 करोड़ की फिल्म एक सफल फिल्म होती है.  यह आपके बजट पर आधारित है और इस पर आधारित है कि आपने फिल्म में कितना खर्च किया है.  तो अगर आपने 100 करोड़ कमा लिए हैं तो क्या होगा अगर आपने फिल्म बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लेकिन दर्शकों को आज की तारीख में यह बताया गया है कि 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म ही एक हिट फिल्म है."

बात करें फिल्म की अब तक की कमाई की तो फिल्म ने अपने दूसरे फ्राइडे तक कुल 28.38 करोड़ की कुल कमाई अपने नाम की है.

(Source: Radio City)

Recommended

PeepingMoon Exclusive