By  
on  

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में दिखाए गए इतिहास को सैफ अली खान ने बताया गलत, पॉलिटिकल नैरेटिव में बदलाव की कही बात

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने दर्शकों के बीच खूब तारीफ बटोरी है. फिल्म में सैफ ने उदयभान राठौड़ की भूमिका निभाई है और फिल्म में उनके अभिनय और लुक को बेहद पसंद किया गया है. अब एक्टर ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों के बदले हुए राजनीतिक नरेशन पर बात करते हुए इसे खतरनाक बताया है. 

 

पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ हुए इंटरव्यू में सैफ ने अपनी भूमिका को शानदार कहा और बताया कि फिल्म की राजनीति के साथ उनका मुद्दा पर्सनल दृष्टिकोण से है, न कि एक एक्टर के रूप में. सैफ ने कहा, 'मैंने किसी वजह से स्टैंड नहीं लिया. हो सकता है कि अगली बार मैं ऐसा करूं. मैं यह किरदार निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड था क्योंकि यह एक शानदार किरदार है. लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है. तो मुझे नहीं लगता कि यह इतिहास है. मुझे इस बात की पूरी जानकारी है कि इतिहास क्या था'. 

सैफ ने कई फिल्मों से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते हुए 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में पॉलिटिकल नेरेटिव के बदलने की बात स्वीकार की है.  इस पर सैफ ने कहा, 'मेरा मानना है कि भारत की अवधारणा अंग्रेजों ने दी और शायद इससे पहले नहीं थी. इस फिल्म में कोई ऐतिहासिक तथ्य नहीं है. हम इसे लेकर कोई तर्क नहीं दे सकते.  लेकिन सच्चाई यही है. उन्होंने फिल्म में बदले गए पॉलिटिकल नैरेटिव को खतरनाक आइडिया बताया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि देश में सबसे उदार और सबसे अधिक जाने-माने कलाकार और बुद्धिजीवी एक लोकलुभावन दृष्टिकोण अपना रहे थे'. 

वहीं अजय की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर' की बात करे तो यह जो छत्रपति शिवाजी महाराज की मराठा सेना के बहादुर योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय की पत्नी काजोल के साथ-साथ शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी. 

(Source: Hindustan Times)

Recommended

PeepingMoon Exclusive