एक्ट्रेस सारा अली खान, फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने के बाद से ही बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'सिंबा' के साथ एक और पावर-पैक परफॉरमेंस देकर ऑडियंस का दिल जीत लिया है और इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल' की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त है. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट 'जो' का किरदार निभा रही हैं और फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा है कि 'जो' के किरदार के लिए सारा परफेक्ट चॉइस हैं.
इम्तियाज ने कहा, 'जो का किरदार मेरे लिए स्पेशल है. वह भावनात्मक रूप से आधुनिक समय की लड़की है, 'जो' बाहर से सख्त होकर अपने इमोशन की रक्षा करने की कोशिश करती है. वह अपने प्रोफेशन और रोमांटिक आत्मसमर्पण के चलते अपने दिल और दिमाग के बीच संघर्ष करती है'. इम्तियाज ने आगे कहा, 'सारा में एक असाधारण भावनात्मक इंटेलिजेंस है. उनका लुक, आवाज, डिक्शन और सारी चीजे बिल्कुल क्लियर हैं. जो कि उन्हें एक अत्यंत प्रतिभाशाली एक्ट्रेस बनाते हैं. डायरेक्टर के अनुसार उनके पास सारा के साथ काम करने का सबसे अच्छा समय था और उन्हें सारा के साथ आगे भी काम करते रहने की उम्मीद है. सारा की प्रशंसा करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'लव आज कल' में वह 'जो' के लिए एकदम सही विकल्प है'.
फिल्म 'लव आज कल' की बात करे तो में सारा और कार्तिक के अलावा, रणदीप हुड्डा और नवोदित एक्ट्रेस अरुशी शर्मा भी हैं. यह इम्तियाज द्वारा निर्देशित और जिओ स्टूडियोज, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स, इम्तियाज अली और रिलायंस एंटरटेनमेंट की विंडो सीट फिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है. यह फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी.
(Source: Mid Day)