एक्ट्रेस शबाना आजमी शनिवार 19 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी और उन्हें पनवेल के MGM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद शबाना को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस एक्सीडेंट में शबाना के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हादसे के मद्देनजर ड्राइवर कमलेश कामथ के खिलाफ रैश ड्राइविंग की शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस केस से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस, ड्राइवर को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है.
एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना से संबंधित मामले में पुलिस समय पर चार्जशीट दायर करेगी और जरुरत पड़ने पर ड्राइवर से फिर पूछताछ करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक खालापुर पुलिस, जिसके अधिकार क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है वहां पहले ही उसका बयान दर्ज किया जा चुका है. खालापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी विश्वजीत कांगड़े ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, घटना के एक दिन बाद, हमने ड्राइवर कमलेश कामथ का बयान दर्ज किया, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. यदि आवश्यक हुआ तो हम उसे फिर से पुलिस स्टेशन बुलाएंगे'. हालांकि उन्होंने कामथ द्वारा पुलिस को दिए गए बयान का विवरण साझा करने के लिए मना कर दिया है. बता दें की ड्राइवर भी दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुआ है.
बताते चले कि ये हादसा मुंबई-पुणे हाईवे पर खालापुर टनल के पास हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी की शबाना आजमी की कार सामने से चूर हो गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने गाडी का गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा उनके सिर और चेहरे पर आई है. यह हादसा मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुआ था.
(Source: Mumbai Mirror)