दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी, जो पिछले शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक के रियर-एंड से कार की टक्कर होने से घायल हो गई थीं. ऐसे में उनकी सेहत के बारे में मिली खबर के मुताबिक वह तेजी से ठीक हो रही हैं और जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगी.
एक जाने माने में वेब पोर्टल से बात करते हुए अभिनेत्री के पति जावेद अख्तर ने कहा है, " अच्छी खबर है. एमआरआई के साथ सभी टेस्ट और मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. हम सभी राहत की सांस ले सकते हैं."
बताते चले कि ये हादसा मुंबई-पुणे हाईवे पर खालापुर टनल के पास हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी की शबाना आजमी की कार सामने से चूर-चूर हो गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने गाडी का गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और हॉस्पिटल में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा चोट उनके सिर और चेहरे पर आई है. यह हादसा मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुआ था. दूसरी तरफ ट्रैक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है.
(Source: republicworld)