By  
on  

दिव्यांग बच्चों के साथ अमिताभ बच्चन ने गाया राष्ट्रगान, वीडियो शेयर कर लिखा- 'My Nation, my Republic Day'

रविवार 26 जनवरी को पूरे भारत में गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया. सभी देशवासियों ने इस अवसर पर देश के प्रति अपनी भावनाऐं और प्रेम अपने-अपने अंदाज में व्यक्त किया. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी रविवार को देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इतना ही नहीं उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों (श्रवण बाधित) के साथ राष्ट्रगान भी गाया. जिसकी वीडियो क्लिप भी बिग बी ने ट्विटर पर शेयर की जिसमें उन्हें सांकेतिक भाषा में 'जन गण मन' गाते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह अवसर पाकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

अमिताभ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा गर्व, मेरा देश, मेरा गणतंत्र दिवस. दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान, इनमें से कुछ सुन नहीं सकते और कुछ बोल नहीं सकते हैं. उनके साथ आकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं'. वीडियो में बिग-बी बेहद जोश और गर्व से भरे हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस काम की तारीफ करते हुए उनके फैंस भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बताते चलें कि अमिताभ को कला के क्षेत्र उनके योगदान के लिए हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बिग-बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस साल कई इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वह आलिया भट्ट-रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’, इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ और आयुष्मान खुराना के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे. इतना ही नहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'झुंड' का फर्स्ट लुक भी हाल ही में रिलीज हुआ था. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive