अजय देवगन ने अपनी 100वीं फिल्म 'तानाजी' के साथ कमाल कर दिया है. 200 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ तानाजी 2020 की पहली फिल्म बन गई है. इसी के अजय ने स्कोर ट्रेंड इंडिया के लोकप्रियता चार्ट में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं. जनवरी महीने में रिलीज हुई तान्हाजी फिल्म की लोकप्रियता की वजह से अजय देवगन की लोकप्रियता भी बढ़ी. अपनी फिल्म के प्रमोशन की वजह से अजय इस साल के पहले हफ्ते में लोकप्रियता में चौथे स्थान पर थे. लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद अजय लोकप्रियता में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. तान्हाजी के रिलीज के दौरान ही, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार रिलीज हुई. इस फिल्म की लोकप्रियता की वजह से रजनीकांत भी दरबार फिल्म रिलीज होने के बाद सांतवे पायदान से सिधें पांचवे पायदान पर पहुंच पाए हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत को सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने तगडा मुकाबला दिया और यह बॉलीवुड सुपरस्टार लोकप्रियता में आगे पहुंच गए. यह आंकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं. आंकड़ों के मुताबिक, डिजिटल न्यूज (सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट), वायरल न्यूज और न्यूजप्रिंट पर अजय 95.98 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं. तो 75. 24 के स्कोर के साथ बिग बॉस के होस्ट सुरस्टार सलमान खान दूसरे स्थान पर है. बिग बॉस 13 इस वक्त टेलिविजन की दुनिया का सबसे चर्चित शो बन गया हैं. भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 49.53 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ब्लॉकबस्टर 'कुमार' नाम से जाने जाते अक्षयकुमार अपनी फिल्म गुडन्यूज के अच्छे प्रदर्शन की वजह से बॉक्स ऑफिस के साथ लोकप्रियता में भी छाये हुए हैं. 31.98 के स्कोर के साथ अक्षय चौथे स्थान पर हैं.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और लिविंग लिजेंड रजनीकांत 26.17 अंकों के साथ लोकप्रियता में पांचवे स्थान पर हैं.स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, 'डिजिटल प्लेटफॉर्म और समाचार पोर्टलों की वजह से अजय देवगन की लोकप्रियता बढीं. तान्हाजी के लोकप्रियता ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया. बल्कि मुवी देखने आयें दर्शकों की वायरल हुई वीडियो क्लिप नें भी तान्हाजी की लोकप्रियता को दुगना किया। जिसकी वजह से अजय देवगन की लोकप्रियता बढती दिखायी दी.'अश्वनी कौल आगें बतातें हैं, 'हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं. विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की इस भारी मात्रा को संसाधित करने और हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में हमारी मदद करते है.