आदित्य रॉय कपूर की आगामी फिल्म 'मलंग' पिछले काफी समय से उनके फैंस के बीच काफी चर्चा में है. फिल्म में आदित्य के अपोजिट दिशा पाटनी अभिनय कर रही हैं. दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए उनके फैंस एक्साइटेड हैं और इस बीच फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग्स भी रिलीज कर दिए है. जिन्हे काफी पसंद किया गया है. अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट खबर के अनुसार फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने मेकर्स को नशीली दवाओं से संबंधित टर्म्स को हटाने का निर्देश दिया है. हालांकि बोर्ड को दिश और आदित्य के बीच फिल्माए गए रोमांटिक दृश्यों पर कोई आपत्ति नहीं है. उसके साथ ही उन्होंने फिल्म में ‘joint’, ‘pot’ और ‘ecstasy’ जैसे शब्दों का उल्लेख करने को कहा है. रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि निर्देशों के साथ ही डायरेक्टर मोहित सूरी को भी ड्रग-विरोधी 'Tickers' चलाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि 'मलंग' एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें अनिल कपूर और कुणाल केमू के साथ आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी प्रमुख भूमिका में हैं. 'मलंग' 7 फरवरी 2020 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है.
(Source: The Times of India)