रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की फिल्म जयेशभाई जोरदार से एक और सीनियर किरदार के जुड़ने की खबर सामने आई है. बोमन ईरानी के बाद यशराज फिल्म्स ने रत्ना पाठक को फिल्म के लिए साइन कर लिया है. फिल्म में रत्ना रणवीर सिंह की मां का किरदार निभाएंगी. यह पहली बार होगा जब रत्ना और रणवीर साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. खबर को कन्फर्म करते फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा का कहना है, 'रत्ना पाठक फिल्म की कास्टिंग का अहम किरदार हैं. रत्ना जी को दिव्यांग ठक्कर डायरेक्ट करेंगे, जिसे उन्होंने थिएटर में मेंटोर किया था. फिल्म में वह रणवीर की मां का किरदार निभाएंगी. दोनों के कई पावरफुल सीन्स है.
खबर की पुष्टि करते हुए रत्ना ने बताया, 'कुछ महीनों पहले, एक युवा एक्टर मेरे पास स्क्रीप्ट लेकर आया. ऐसी फिल्म जो एक्टर्स बनाते हैं वो थोड़े ट्रिकी हो सकते हैं, इसलिए स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान मैं सतर्क थी. लेकिन स्क्रिप्ट खत्म होते होते यह मुझे अच्छा लगा. कहानी में ना सिर्फ एक मैसेज है बल्कि इसमें एक दिल भी है. ये उन बातों का जिक्र करता है जो मेरे दिल के करीब है.'
फिल्म से जुड़ने पर रत्ना ने कहा, बोमन और रणवीर के साथ जुड़ने पर बहुत खुशी हो रही है. मेरे लिए बेस्ट पार्ट यह है, जिस तरह से यंग लोगों की टीम फिल्म को बना रही है. दिव्यांग और उनकी टीम को ताकत मिलें वो ऐसा प्रोजेक्ट ला रहे है. ऑडियंस को बहुत स्पेशल फिल्म देखने को मिलेगी.
(Source: PeepingMoon)