By  
on  

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ बोली तनुश्री दत्ता, 'समय है कि उसे बॉयकॉट किया जाए'   

महिला को पोर्न वीडियो दिखाने के मामले में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ अब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता भी सामने आ गई हैं. तनुश्री का कहना है कि इतने आरोप लगने के बाद भी इंडस्ट्री के लोग गणेश के साथ काम करना बंद नहीं कर रहे हैं. बता दें, गणेश पर इससे पहले भी कई आरोप लग चुकें हैं, खुद तनुश्री उन्हें मी टू का आरोप लगा चुकीं हैं. तनुश्री का कहना है, 'यही समय है जब बॉलीवुड और अन्य भारतीय फिल्म उद्योग को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का पूरी तरह बहिष्कार कर देना चाहिए. ये घटिया आदमी उसके साथ काम करने वाले पुरुष सुपरस्टार्स के पीछे छुपकर इंडस्ट्री में आने वाले कमजोर न्यूकमर्स को परेशान करने, धमकाने और उनका फायदा उठाने के लिए अपनी पद और शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है.  

बता दें, हाल ही में एक महिला ने गणेश पर अश्लील वीडियो दिखने का आरोप लगाया. 33 साल की इस महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने आचार्य पर जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाने के अलावा काम करने से रोकने और कमीशन मांगने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद तनुश्री ने कहा कि वे हमेशा से नए कलाकारों का शोषण करते आए हैं और अब उनके पाप का घड़ा भर चुका है.

तनुश्री ने आगे कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक चेतावनी है कि आप या तो गणेश आचार्य जैसे घटिया लोगों से दूर रहें, वर्ना आपकी खुद की प्रतिष्ठा उनके चरित्र के साथ जुड़ जाएगी. मुझे यकीन है कि आगे और भी लड़के-लड़कियां सामने आकर उनके दुर्व्यहार और गलत कामों के बारे में बताएंगे जिससे भविष्य में उनकी ऐसी सच्चाई और भी सामने आएगी.' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive