By  
on  

उर्मिला मातोंडकर ने CAA 2019 की रॉलेट एक्ट 1919 से की तुलना, कहा- 'दोनों इतिहास के काले अधिनियम हैं'

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) जिसे 11 दिसंबर, 2019 को भारत के पार्लियामेंट में पास किया गया, उसे लेकर देश में कई जगहों पर विरोध देखने मिल रहा है. इस विरोध का प्रभाव हमने दिल्ली के कई एजुकेशनल इंस्टीटूट्स पर पड़ते हुए देखा. ऐसे में आम लोगो के अलावा इस विरोध में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को भी हमने हिस्सा लेते हुए देखा, जिसमे अब उर्मिला मातोंडकर का नाम शामिल हो गया है. जी हां, एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी उर्मिला ने गांधी जी की 72 वीं पुण्यतिथि के अवसर पुणे के गांधी भवन मेमोरियल में आयोजित एक कारिक्रम में हिस्सा लेते हुए CAA पर खुलकर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि CAA गरीबों के खिलाफ है.

उर्मिला ने इस पर बात करते हुए कहा, "अंग्रेज जानते थे कि 1919 में दूसरे विश्वयुद्ध के बाद भारत में विरोध बढ़ेगा. इसलिए वो रॉलेट एक्ट लेकर आ गए. 1919 का वह कानून और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019, दोनों ही को इतिहास में काले कानून के रूप में दर्ज किया जाएगा."

उन्होंने अंग्रेज के रॉलेट एक्ट से इसकी तुलना करते हुए कहा कि "कानून गरीबों और मुस्लिमों के विरोधी है." आगे उन्होंने यह भी कहा कि "इस एक्ट में अंग्रेजी सरकार के पास ये ताकत थी कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों को वो जेल में डाल सकते थे. ऐसा ही अब हो रहा है."

(Source: Indian Express/Agencies)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive