By  
on  

कार एक्सीडेंट के 14 दिन बाद शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की पहली तस्वीर, फैंस और डॉक्टर्स का किया शुक्रिया 

18 जनवरी को शबाना आजमी कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई थी. 14 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर आ गई है. ट्विटर पर उन्होंने एक्सीडेंट के बाद पहली तस्वीर शेयर की है. पहली फोटो के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'शुक्रिया टीना अंबानी और कोकिलाबेन हॉस्पिटल, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई इतनी अच्छी देखरेख के लिए. मैं आपकी अहसानमंद और शुक्रगुजार हूं.' बता दें, टीना अंबानी पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं. शबाना के इस ट्वीट के बाद फैन्स उन्हें घर वापसी की बधाई दे रहे हैं. 

 

 

कैसे हुआ था हादसा

18 जनवरी को शबाना की गाडी एक ट्रक से भीड़ गई. इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गई थी. शबाना के साथ जावेद भी थे लेकिन वो दूसरी गाडी में थे, जिस कारण वो बच गए. आनन- फानन में उन्हें महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (नवी मुंबई) में भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive