बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर, लगभग 15 साल बाद विक्की कौशल स्टारर 'भूत' के साथ हॉरर शैली में लौट रहे हैं. करण का कहना है कि फिल्म अपनी तरह की पहली फिल्म बनने जा रही है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने अपनी हॉरर डेब्यू फिल्म 'काल' के बारे में मजाक करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म हिट हॉरर फ्रैंचाइजी बनकर उभरे.
इस दौरान बात करते हुए करण ने बताया कि उन्हें किस तरह राम गोपाल वर्मा से फिल्म का टाइटल 'भूत' मिला. आप सभी जानते हैं कि राम गोपाल वर्मा कई हॉरर फिल्में बना चुके हैं, ऐसे में उनके पास फिल्म फ्रैंचाइजी टाइटल 'भूत' था. जिसके बारे में करण ने कहा, "भूत इस फिल्म के लिए एक सही टाइटल था लेकिन हमारे पास वह टाइटल नहीं था. मैंने सोचा कि ज्यादा से ज्यादा मैं रामू से ना सुनूंगा, लेकिन मुझे सिर्फ एक बार फ़ोन कर पूछना जरूर चाहिए. और, मैं तब उनकी उदारता से खुश हो गया. मैंने उन्हें फोन किया और उनसे इस बारे कहा, जिसपर उन्होंने कहा 'हां, इसे ले लो और आपको क्या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होगी मुझे बताएं.' उन्होंने बस 2 सेकंड में मुझे फिल्म का टाइटल दे दिया था. मैं इस इंडस्ट्री में 25 साल से हूं लेकिन मैंने इस तरह की उदारता पहले नहीं देखी."
बता दें कि फिल्म 'भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप' एक हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक भूतिया समुद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है. भूत का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.
(Source: Peepingmoon)