बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 90 के दशक में 'अंजाम', 'डर' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों को करने के बाद सभी के पसंदीदा एंटी हीरो बनकर उभरे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा की 'डर' के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे. जी हां, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर हाल ही में शिरकत करने वाले एक्टर राहुल रॉय ने यह खुलासा किया है कि उन्हें ध्यान में रखकर 'डर' फिल्म को लिखा गया था. राहुल ने अपनी ब्लॉकबस्टर 'आशिकी' की रिलीज के 30 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर यह बात बताई.
एक जाने माने अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने शो पर कहा है, "मुझे याद है यश चोपड़ा जी ने मुझे नरेशन के लिए बुलाया था. उस दौरान मेरा शेड्यूल बहुत टाइट था और मैं इस फिल्म को नहीं कर पाया था. मैंने जिन फिल्म्स को साइन की थी, उनकी शूटिंग शुरू हो गयी थी और फिल्म मेकर्स उस समय डेट्स के लिए लड़ रहे थे."
51 वर्षीय एक्टर ने आगे यह भी कहा कि "वह फिल्म 'डर' थी जो बाद में शाहरुख खान के पास गयी और उसने उनके करियर को आकार दिया. उनके किरदार राहुल को मुझे ध्यान में रखते हुए लिखा गया था. मुझे अभी भी उस फिल्म को साइन नहीं करने का बड़ा अफसोस है."
राहुल ने खुलासा किया था कि उन्हें आशिकी की रिलीज के छह महीने बाद एक ही समय में 49 फिल्मों की पेशकश की गई थी. वहीं बात करे 'डर' की तो इस फिल्म में शाहरुख के अलावा हमने सनी देओल और जूही चावला को भी मुख्य भूमिकाओं में देखा था.
(Source: Mumbai Mirror)