बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अगली फिल्म 'लव आज कल' के रिलीज की तैयारियों में बिजी चल रही हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सारा और कार्तिक आर्यन के फैंस उन्हें ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. ऐसे में यह बात सभी जानते हैं कि 'लव आज कल' (2020), इसी नाम से साल 2009 में रिलीज हुई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का सीक्वल है, जिसे इम्तियाज अली ही डायरेक्ट किया था. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच होने वाली तुलना पर एक्ट्रेस ने एक जाने माने अखबार को दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है.
फिल्म साइन करने के बारे में बोलते हुए सारा ने कहा है, "मैंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म के लिए हां कह दिया. मैंने इम्तियाज सर से पूछा था कि हम इसे लव आज कल 2 क्यों नहीं कह रहे हैं; उन्होंने बताया कि यह कांसेप्ट मिलता जुलता और टाइमलेस है. विचार यही है कि प्यार हर जनरेशन के लिए अलग मायने रखता है."
नेटिजन्स द्वारा दोनों फिल्मों के बीच की जाने वाली तुलना पर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं रस्ते में आने वाली हर राय का सम्मान करती हूं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग 2009 की फिल्म के साथ इसकी तुलना नहीं करेंगे. हम फिल्मी दुनिया में हैं और रिस्क के लिए तैयार हैं. मैं यहां पूरी दुनिया को खुश करने के लिए नहीं हूं. इसलिए मैं उसी के साथ जाती हूं, जो मुझे सही लगता है."
फिल्म के तरफ जिस चीज ने उनका ध्यान आकर्षित किया उसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "जोइ (सारा का किरदार) एक फाइनेंसियल और इमोशनल इंडिपेंडेंट महिला को रिप्रेजेंट करती है. ट्रेलर में वह अपने प्रेमी को यह सवाल करती है कि हम एक साथ सो क्यों नहीं रहे हैं. सेक्स के बारे में महिलाओं द्वारा बात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी इच्छाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हैं."
यह फिल्म इस 14 फरवरी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
(Source: Mid Day)