बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'थप्पड़' के पोस्टर ने जारी होने के बाद सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, ऐसा इसलिए क्योंकि नेटिजेंस ने 2012 की मैक्सिकन फिल्म 'आफ्टर लुसिया' पोस्टर से इसकी समानता की ओर इशारा किया है. बता दें कि दोनों पोस्टर में आप औरत को एक ही मोशन में थप्पड़ मारने के बाद वाले पोज में देख सकते हैं. ऐसे में नेटिजेंस के साथ-साथ डाइट सब्या ने पोस्टर को कॉपी करने के लिए थप्पड़ की टीम पर उंगली उठाई है.
'थप्पड़' के मेकर्स पर साहित्यिक चोरी करने का आरोप लगाया गया है लेकिन जैसा कि बॉलीवुड कहता है कि 'यह प्रेरित है'. फिल्म में तापसी के सफर के बारे में बताया गया है कि वह कैसे और किस वजह से पति से तलाक के लिए फाइल करती है. एक्ट्रेस के किरदार द्वारा डाइवोर्स मांगने की वजह पति द्वारा मारा गया एक 'थप्पड़' होता है. ट्रेलर में किरदार के आसपास के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाओं को दर्शाया गया है, जो उसे 'सिर्फ एक थप्पड़' कहकर ज्यादा से ज्यादा सही ठहराने की कोशिश करते हैं.
Befitting response to After Lucia Poster by Tapsee Didi #ThappadTrailer #Thappad pic.twitter.com/Ws1s1oSNui
— Schemewala Raju (@1_ka_double) January 31, 2020
अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित और तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' 28 फरवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है.
(Source: Instagram/Twitter)