बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ पिछले 28 जनवरी को, एक महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर दिव्या कोटियन ने जबरन अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया था. महिला ने नेशनल कमिशन फॉर वीमेन यूनिट को यह भी कहा है कि गणेश उससे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने और आय से "कमीशन की मांग" करते थे. ऐसे में एक जाने माने अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, अंबोली पुलिस ने पहले से दर्ज गैर-संज्ञेय अपराध को अब FIR में तापडिल कर दिया है और जांच के लिए वह अंधेरी क्लब के सीसीटीवी फुटेज को भी स्कैन कर रहे हैं और सहयोगियों के बयान दर्ज कर रहे हैं.
खुद पर लगने वाले आरोपों का जवाब देते हुए, गणेश ने फेसबुक पोस्ट में खुद का बचाव करते हुए लिखा है, "यह सब झूठ है और मनगढंत कहानियां हैं और मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. मैंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही समझाया है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनके खिलाफ स्टैंड लिया है. आने वाले समय में मेरे खिलाफ ऐसी कई बातें कर सकते हैं. मैं सभी गरीब डांसरों के लिए लड़ रहा हूं जिसकी वजह से मुझे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मैं गलत लोगों के खिलाफ और डांसर्स की भलाई के लिए अपनी लड़ाई नहीं छोड़ूंगा."
हालांकि, गणेश की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हो रही हैं, बल्कि बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, एक और महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराइ है, बता दें कि महिला सीनियर बैकग्राउंड डांसर. महिला ने नेशनल कमिशन फॉर वीमेन को अपने पत्र में लिखा है, "मुझे जाइव सिखाने के बहाने उन्होंने मेरी गर्दन और गाल को चूम लिया था. जब मैंने विरोध किया, तब उन्होंने मुझे बिस्तर पर फेंक दिया और कहा कि वह मुझसे प्यार करना चाहते हैं और शादी करना चाहते हैं. मैं नहीं कहती रही, लेकिन वह मेरे शरीर पर हाथ फेरते रहे." महिला ने अखबार को बताया है कि वह एक और महिला को जानती हैं जिसके साथ गणेश ने ऐसा करने की कोशिश की थी.
खुद पर लगे दूसरे आरोप से भी इनकार करते हुए गणेश ने कहा है, "मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समझाया है कि कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनके खिलाफ एक स्टैंड लिया था ... वे मेरे खिलाफ कई ऐसे काम कर सकते हैं, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा."
बता दें कि यह पहला मौका नहीं हैए जब किसी बॉलीवुड सेलेब पर ऐसे आरोप लगे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी सामने आई हैं और कोरियोग्राफर द्वारा उनके बारे में 'गलत अफवाहें' फैला कर उनकी रेपुटेशन को बर्बाद करने के बारे में बात की है.
(Source: Mid-Day/with inpurs from IANS)