By  
on  

साउथ सुपरस्टार विजय के घर पर हुई इनकम टैक्‍स की रेड, जब्‍त हुए 77 करोड़ रुपये

साउथ सुपरस्टार अपनी कई फिल्मों में रेड मार गलत तरीके से कमाए गए पैसे को अपने कब्जे में करते नजर आ चुके हैं. लेकिन एक्टर ने शायद ही कभी सोचा होगा कि ऐसा उनके साथ रियल लाइफ में भी हो सकता है. जी हां, आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'मास्‍टर' की शूटिंग में बिजी चल रहे एक्टर को इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले पूछताछ में शामिल होना पड़ा. आपको बता दें कि एक्टर से यह पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े टैक्‍स चोरी मामले को लेकर की जा रही है. 

एक जाने माने न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, चेन्नई और मदुरै में स्थित गुप्त ठिकानों और गुप्त स्थानों से 77 करोड़ जब्त किए जा चुके हैं, जो की कथित तौर पर फाइनेंसर से संबंधित थे. तलाशी के दौरान प्रॉपर्टी पेपर्स, प्रोमिसोरी नोट, सहायक सुरक्षा के रूप में लिए गए पोस्ट-डेटेड चेक बरामद किए गए हैं, जिन्हे अब जब्त कर लिया गया है.

आपको बता दें कि आईटी विभाग ने कल फिल्म इंडस्ट्री के 4 प्रमुख खिलाड़ियों के मामले में एक खोज की जिसमें एक निर्माता, एक प्रमुख अभिनेता, उनके वितरक और तमिलनाडु में स्थित फाइनेंसर शामिल हैं. इसकी सबसे बड़ी कड़ी एक हालिया फिल्म की सफलता थी जो बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई थी.

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि, हमें जानकारी मिली थी कि विजय ने 'बिजिल' के लिए काफी बड़ी रकम कैश में ली है.' बता दें कि एजीएस फर्म के अंतर्गत विजय की पिछली फिल्म 'बिजिल' बनी थी जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

फिल्म में विजय के अलावा साउथ स्टार नयनतारा, योगी बाबू और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आये थे. 

(Source: ANI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive