बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्म 'जीरो' के रिलीज के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं. ऐसे में साल 2019 के बाद नए साल 2020 में भी एक्ट्रेस किसी फिल्म में काम करती नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एक्ट्रेस एक्टिव हैं बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में.
उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट प्रोडक्शंस अब 'बुलबुल' नाम की फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है, जिसके साथ वह गीतकार-स्क्रीनराइटर अन्विता दत्त गुप्तन को बतौर डायरेक्टर पेश करने वाली हैं. कहा जा रहा है फिल्म की कहानी कोलकाता के सुपरनैचरल थ्रिलर पर आधारित है. यह एक महंगी पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स के लिए अनुष्का प्रोड्यूस कर रही हैं.
इस बारे में अज्ञात सूत्रों का कहना है कि "बुलबुल में टैलेंटेड अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे. बता दें कि यह जोड़ी साजिद अली की एक्सपेरिमेंटल 'लैला मजनू' में नजर आये थे. दोनों स्टार्स को फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए पसंद किया गया था. ऐसे में एक्टर्स के लिए अच्छी बात यह है कि अनुष्का ने उनके टैलेंट को देखा है."
अब तक नेटफ्लिक्स को हिंदी में स्टैंड-अलोन फीचर फिल्मों के साथ ज्यादा सफलता नहीं मिली है, जैसे करण जौहर ने ड्राइव और घोस्ट स्टोरीज को प्रोड्यूस किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बुलबुल इसमें कुछ बदलाव ला पाती है की नहीं.
(Source: Deccan Chronical)