बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहना पसंद करते हैं, ऐसे में इस बार उन्होंने संगीत किंवदंतियों लता मंगेशकर और उनकी छोटी बहन आशा भोसले की एक अनदेखी बचपन की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को देख आप एक पल के लिए उनकी कैमरे की तरफ देख रही मासून आंखों को गौर से निहारना जरूर चाहेंगे.
तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है, "T 3438 - लता जी , और आशा जी के बचपन का चित्र! आज लता जी के Tweet में पढ़ा कैसे उन्होंने अपने गरुओं को याद किया , और अचानक ये चित्र मुझे मिल गया ! telepathy !!"
T 3438 - लता जी , और आशा जी के बचपन का चित्र !
आज लता जी के Tweet में पढ़ा कैसे उन्होंने अपने गरुओं को याद किया , और अचानक ये चित्र मुझे मिल गया ! telepathy !! pic.twitter.com/8YLcIPjHRR
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2020
लता जी ने आज नीचे दिया गया ट्वीट शेयर किया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनकी और आशा की बचपन की तस्वीरें शेयर की.
Aaj mere pita samaan kavi Pandit Narendra Sharma ji aur mere aadhyatmik guru ji Pandit Jammu Maharaj ji in dono ki punyatithi hai. Maine unse jeevan mein babut kuch sikha hai. Main in dono mahan vibhutiyon ko koti koti pranam karti hun. https://t.co/v6KHxRAxXt
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 11, 2020
बता दें कि लता सांस लेने की समस्या के कारण पिछले साल नवंबर में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुई थीं. डॉक्टरों ने उन्हें निमोनिया से ग्रस्त बताया था. जिसके बाद उन्हें 8 दिसंबर को स्वास्थ्य अच्छा होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि लता जी ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में की थी, उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है.
(Source: Twitter)