By  
on  

Confirmed: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सुभाष कपूर की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में मुख्य किरदार निभाते आएंगी नजर

बतौर निर्देशक सुभाष कपूर की पिछली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' (2017) थी. अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में थे. सुभाष टी- सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' की तैयारी कर रहे थे. फिल्म में आमिर खान गुलशन कुमार का किरदार निभाने वाले थे और प्रोड्यूस भी करनेवाले थे. आमिर लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार सुभाष ने अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया. फिल्म का नाम 'मैडम चीफ मिनिस्टर' है और ऋचा चड्ढा लीड रोल में है.  उन्होंने स्टार्ट टू फिनिश की तर्ज पर लखनऊ में पूरे नवंबर और दिसंबर के दौरान 40 दिनों का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया.

भूषण कुमार जो डिम्पल खरबंदा और नरेन कुमार के साथ फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, बताया कि यह एक इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट है. ऋचा जो हाल ही में कंगना के साथ फिल्म 'पंग' में नजर आई थीं. इस फिल्म में पॉलिटिशियन का लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म में मानव कॉल और सौरभ शुक्ला भी है. 

 

रिचा कहती हैं, 'हमारी मेहनत की प्रतीक 'मैडम चीफ मिनस्टर' की घोषणा की गई है, और इस बात की घोषणा करने को लेकर मैं काफी खुश हूं. मैं अपनी अब तक की सबसे कठिन भूमिका के लिए तीक्ष्ण बुद्धि वाले सुभाष सर के साथ ही बेहतरीन कलाकारों मानव, अक्षय ओबेरॉय और सौरभ शुक्ला के साथ काम करने का मौका मिलने को लेकर आभारी हूं.'

पेशे से पत्रकार रह चुके सुभाष ने एक वास्तविक राजनीतिक ड्रामा रचा है। एक पत्रकार होने के नाते उनका इस विषय पर पहले से ही अनुभव रहा है, ऐसे में उन्होंने एक विस्फोटक स्क्रीप्ट तैयार की है, जिसने तत्काल रिचा का ध्यान आकृष्ट किया. वे कई वर्षों से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और हमारे समय की एक बेहतरीन, राजनीतिक और सामाजिक रूप से जागरूक अभिनेत्रियों में से एक होने के नाते रिचा स्पष्ट रूप से उनकी पसंद थीं. पिछले साल अजय बहल द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म ने बलात्कार कानूनों और आर्टिकल 375 (फिल्म का नाम) पर एक राष्ट्रव्यापी चर्चा की शुरूआत की. रिचा का हमेशा से ही यह मानना है कि महिला नेतृत्व संबंधी भूमिकाओं के बारे में कहानियों के जरिए और अधिक बताने की जरूरत है और वे ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’में अपने हिस्से को लेकर काफी खुश हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive