आज वैलेंटाइन डे का दिन है, एक ऐसा दिन जब प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में इस खास मौके को और रोमांटिक बनाने में चलिए कुछ बॉलीवुड गानों से हम आपकी मदद करते हैं.
जरा जरा- (रहना है तेरे दिल में)
साल 2001 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'रहना है तेरे दिल में' के सभी गाने बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले हैं. लेकिन एक गाना जो सभी द्वारा बेहद पसंद किया जाता है वह है 'जरा जरा' जिसमे हम माधवन के साथ दीया मिर्जा की खूबसूरत और बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री देख सकते हैं.
वादा रहा सनम- (खिलाड़ी)
अक्षय कुमार की हर फिल्म में आपको एक ऐसा गाना जरूर मिल जायेगा जिसे आप अपने प्यार के लिए गा या फिर बजा सकते हैं. ऐसा ही एक गाना है उनकी फिल्म 'खिलाड़ी' का 'वादा रहा सनम' जिसमे वह और एक्ट्रेस के साथ प्यार जताते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह गाना भले ही 90 के दशक का है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी आज भी वैसी ही है जैसी तब थी.
फिलहाल
साथ ही अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' को हम मिस नहीं कर सकते, बता दें कि यह साल के सबसे रोमांटिक गाने में से एक है.
गले लग जा - (दे धना धन)
अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ के रोमांस से भरपूर इस गाने को आप चाहकर भी अपने इस वैलेंटाइन डे के गानों के लिस्ट में ऐड करना मिस नहीं सकते.
तेरे बिना दिल नाइयो लगदा - (तेज)
साल 2012 में आई थ्रिलर फिल्म 'तेज' का गाना 'तेरे बिना दिल नाइयो लगदा' राहत फतेह अली खान की आवाज से सजा हुआ बेहद रोमांटिक ट्रैक है, जिसे आप इस वैलेंटाइन डे पर गाकर अपने प्यार को इम्प्रेस कर सकते हैं.
बाहों के दरमियां- (खामोशी)
सलमान खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म 'खामोशी' का गाना 'बाहों के दरमियां' को सुनकर कोई भी अपने प्यार को महसूस किये बिना नहीं रह सकता. अगर इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार को बेहद रोमांटिक अंदाज से प्रोपोज़ करना चाहते हैं, तो इस गाने को बैकग्राउंड में बजाना मत भूलिए.
मेरे हाथ में- (फना)
आमिर खान-काजोल की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर फिल्म 'फना' का गाना 'मेरे हाथ में' को आप अपने लवर को डेडिकेट कर अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं.
इन सभी गानों के अलावा अगर आप इस जमाने के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश इमरान हाश्मी की फिल्मों के गानों पर आ कर खत्म होगी.
तो ये रही आपके रूह को छू लेने वाली इमरान की फिल्मों से रोमांटिक गानों की लिस्ट, 'तू ही हकीकत', 'बोल दो न जरा', 'तू ही मेरी शब है', 'जरा सा दिल में दे जगह', 'फिर मोहब्बत' और 'पी लून'.
(Source: Peepingmoon)