By  
on  

अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर अनाउंस की 'मिस्टर इंडिया' की 'ट्रिलॉजी', न सीक्वल है और न रीमेक

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की रीमेक की चर्चा लंबे समय से सुनने मिल रही है. ऐसे में अब, यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री के नए 'मिस्टर इंडिया' के किरदार में नजर आ सकते हैं. शेखर कपूर द्वारा साल 1987 में बनाई गयी यह फिल्म इंडस्ट्री की यादगार और क्लासिक फिल्मों में से एक है, जिसे अब अली अब्बास जफ़र डायरेक्ट करने वाले हैं.

जी हां, डायरेक्टर ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वह ट्वीट करते हुए लिखते हैं, "एक एपिक ट्रिलॉजी #MrIndia! के लिए @ZeeStudios_ के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. हर किसी के पसंदीदा किरदार को आगे बढ़ाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. अब तक, स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और किसी एक्टर को लॉक नहीं किया गया है. एक बार जैसे ही हम अपनी स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट लॉक कर देंगे वैसे ही हम कास्टिंग शुरू कर देंगे!"

एक वेबपोर्टल के सूत्रों के मुताबिक, "मिस्टर इंडिया के किरदार को निभाने के लिए अली अब्बास जफर रणवीर के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह न तो सीक्वल है और न ही रीमेक, बल्कि ओरिजिनल फिल्म का यह स्पिन-ऑफ है. फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और अली ने पहले ही स्क्रिप्ट का मसौदा तैयार कर लिया है. मिस्टर इंडिया पर काम करना एक बड़ी बात है, और अली हर उस कदम से सतर्क है, जो वह ले रहे हैं." हालांकि, अली के ट्वीट के मुताबिक वह फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

वहीं ज़ी स्टूडियोज के सीईओ, शारिक पटेल ने पुष्टि की है कि "हम फिल्म के लिए अली के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह पार्ट 2 या फिर रीमेक नहीं है जैसा कि हाल ही में मीडिया के कुछ हिस्सों में बताया गया है, लेकिन हम आइकोनिक क्लासिक को रीइमेजिन जरूर कर रहे हैं."

दूसरी तरफ, रणवीर को अनिल कपूर द्वारा निभाए गए किरदार में देखना अपने आप में खास होगा. खैर आधिकारिक घोषणा तक हम सिर्फ एक्टर के फिल्म में होने की उम्मीद कर सकते हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive