यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन की पिछले साल रिलीज हुई 'सुपर 30' बेहतरीन फिल्मों में से है. ऐसे में रितिक की साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए एक्टर ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2020 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
फिल्म में रितिक ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. आनंद ने कम उम्र के छात्रों को मुफ्त में पढ़ाया और उन्हें IIT-JEE परीक्षा में मदद की, जिसपर इस फिल्म की कहानी आधारित है. ऐसे में फिल्म ने भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान साउथ स्टार किच्चा सुदीप को मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर हर्षद चोपड़ा को टीवी की दुनिया के बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के रूप में चुना गया.
(Source: HT)