21 फरवरी को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म को अच्छी पहचान मिल रही है क्यूंकि यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने फिल्म के लिए अपना वन वर्ड रिव्यू दिया है.
फिल्म को लेकर अमेरिकी मानवाधिकार संरक्षक Peter Tetchell ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब नई बॉलीवुड 'गे' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बुजुर्ग लोगों पर अपना असर डालने को तैयार है.' पीटर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'ग्रेट.'
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
डोनाल्ड ट्वीट पर लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक तरफ जहां समलैंगिक विषय पर आधारित फिल्म को ट्रंप सराह रहे हैं वहीं दुबई और यूएई जैसे बड़े शहरों में इसे बैन कर दिया गया है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म में दो लड़कों के बीच प्यार दिखाया गया है. वो अपने प्यार को कैसे हासिल करते हैं, बस यही फिल्म की कहानी है.