आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के रिलीज होने के दूसरे दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसपर अब फिल्म के लीड स्टार ने अपनी खुशी व्यक्त की है. तो चलिए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा है.
ट्रम्प के ट्वीट पर आयुष्मान ने कहा है, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया को देखकर बहुत अच्छा लगा. मैं निश्चित रूप से आशा और कामना करता हूं कि यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रम्प के एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी की ओर इशारा है. साथ ही वह अपने देश में एलजीबीटीक्यू अधिकारों को कायम रखने की दिशा में लगातार काम करेंगे."
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
आपको बता दें कि ट्रम्प का रिएक्शन तब आया जब ह्यूमन राइट्स प्रचारक और एलजीबीटीक्यू + एक्टिविस्ट पीटर टाटचेल ने आयुष्मान खुराना-स्टारर फिल्म का पोस्टर शेयर कर उसकी तारीफ की थी. आपको बता दें कि ट्रम्प ने एक शब्द 'ग्रेट' के साथ फिल्म की तारीफ की, जो की अपने आप में खास है.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भारत में 21 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और डेब्यूटेंट जीतेन्द्र कुमार लीड भूमिका में हैं. जबकि नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी भी देखी जा सकती है. डेब्यूटेंट डायरेक्टर हितेश केवले द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म ने अपने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की है.
(Source: TOI)