By  
on  

राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' के लिए सलमान खान के साथ निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कर करें हैं बात ?

राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' के बनाने  को लेकर लंबे समय से खबरे आती रही हैं. ऐसे में इस फिल्म में जहां शाहरुख खान के होने की बात कही जा रही थी बाद में उसी को लेकर विक्की कौशल का नाम लिया जा रहा था. हालांकि, आज तक, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसी बीच एक और रिपोर्ट के मुताबिक, 'सारे जहां से अच्छा' में लीड रोल निभाने के लिए सलमान खान से बात की जा रही है. एक जाने माने वेबपोर्टल को उसके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने दबंग एक्टर से फिल्म के लिए संपर्क किया है. रिपोर्ट्स की माने तो सलमान ने स्क्रिप्ट सुनने के लिए मार्च के महीने में डेट दिया है, साथ ही एक्टर ने फिल्म के कॉन्सेप्ट को पसंद किया है, लेकिन पॉजिटिव नोडल देना अभी बाकी है. 

सूत्रों का कहना है, "कुछ हफ्ते पहले, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सलमान के साथ प्रोजेक्ट के बारे में बात की.  निर्माता को भरोसा है कि सलमान इस भूमिका को कर सकते हैं. यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इस तरह के बड़े बजट वाली फिल्म के लिए उन्हें एक सुपरस्टार की तलाश है और इसके लिए सलमान से बेहतर कौन हो सकता है. मार्च में सलमान ने डेट्स दी है. इसलिए, ताकि वह फिल्म के स्क्रिप्ट को सुन सकें. उन्हें कॉन्सेप्ट पसंद आई है, लेकिन उन्होंने अभी तक हामी नहीं भरी है.

कई एक्टर्स द्वारा फिल्म को साइन करने से पीछे हटने के बारे में बात करते हुए सूत्रों ने कहा "किसी एक्टर ने फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले के कारण उसके लिए इंकार नहीं किया है. बल्कि उसके पीछे कुछ और वजह थे. ऐसे में ऐसी बहुत सी बेहतरीन फिल्में हैं, जिनमें कास्ट होने में बहुत समय लगा है. 'सारे जहां से अच्छा' देखने लायक फिल्म होने वाली है. सिर्फ VFX और स्पेस एलिमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि इमोशनल परिवेश के लिए भी दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे."

'सारे जहां से अच्छा' को महेश मथाई द्वारा डायरेक्ट किया जाना है. फिल्म की कहानी पूर्व भारतीय वायुसेना के पायलट राकेश शर्मा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंतरिक्ष में अभियान करने वाले पहले भारतीय बने थे, इसे रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जाना है.

(Source: Bollywood Hungama)

Recommended

PeepingMoon Exclusive