By  
on  

'पृथ्वीराज' एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने डूडल शेयर कर लिखा, 'शेरनी की तरह दहाड़ेंगी संयोगिता'

बला की खूबसूरत मानुषी छिल्लर के बारे में यह बात कहना गलत नहीं होगा कि वह मल्टी टैलेंटेड हैं. जी हां, वह फिलहाल अपनी डेब्यू फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग कर रही हैं और इसी दौरान एक्ट्रेस ने सेट पर अपने डूडलिंग स्किल की एक झलक दिखाई है. बता दें कि अपने हाथों से बनाये गए डूडल की मदद से एक्ट्रेस राजकुमारी संयोगिता के किरदार के बारे में खुलासा करती नजर आ रही हैं.

साल 2017 में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर फिल्म में पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं. इस फिल्म के साथ मानुषी इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर यश राज फिल्म्स के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं, जो इस फिल्म को बड़े बजट के साथ प्रोड्यूस कर रहा है. 22 साल की मानुषी को सबसे बड़े बैनर के तले ग्रैंडेस्ट लॉन्च मिल रहा है. फिल्म में मानुषी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Taking the director’s instruction with me wherever I go. #Sanyogita #Prithviraj #TerminalChhillar

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

मानुषी कहती हैं, "मैं पिछले कुछ समय से डूडलिंग कर रही हूं और यह कुछ ऐसा है जो मुझे जब भी मौका मिलता है मैं करना पसंद करती हूं. मैं हमेशा अपने प्यारे से  ब्लैकबोर्ड के साथ यात्रा करती हूं और सेट पर और ब्रेक के दौरान मुझे डूडल करना अच्छा लगता है."

मानुषी आगे कहती हैं, "जब मेरे निर्देशक मुझसे मिले थे, उन्होंने मुझसे कहा था कि याद रखना 'तुम राजकुमारी संयोगिता हो - तुम्हें एक शेरनी की तरह दहाड़ना चाहिए!' और यह मेरे साथ रहा और मैंने सेट पर अपने निर्देशक के नजरिए को चैनलाइज करने की कोशिश की. यह डूडल राजकुमारी संयोगिता की आत्मा और साहस को दिखाता है और इससे मुझे समझाया है कि मुझे उनके और उनके जीवन को पर्दे पर कैसे निभाना है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

At every ‘step’, they’ve got my back. #SongShoot #Prithviraj

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पृथ्वीराज' अपनी कमाल की स्टोरीलाइन और दृश्यों के साथ ऑडियंस को अपना दीवाना बनाने वाली है. फिल्म में दर्शक तराइन की पहली लड़ाई के साथ, पृथ्वीराज द्वारा की गई रणनीतिक गलतियों और सेना में किये गए पिछड़े वर्ग के सैनिकों के साथ भेदभाव को देखेंगे. हालांकि, माना यह जा रहा है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी पर रोशनी डालने वाली है.

बता दें कि फिल्म मेकर चंद्रप्रकाश द्विवेदी पिछले 3 साल से इस कहानी पर काम कर रहे हैं. आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

(Source: instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive