By  
on  

क्या फिल्म ‘जुबैदा’ के सीक्वल में साथ नजर आ आएंगी कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना ?

करिश्मा कपूर और करीना कपूर टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. दोनों की एक अलग स्ट्रॉन्ग फैन फॉलोइंग है. भले करिश्मा ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती है. कौन इन दोनों को साथ नहीं देखना चाहता. पिछले साल करीना कपूर के चैट 'व्हॉट वूमेन वॉन्ट' में करिश्मा भी आई थीं. इस एपिसोड को फैंस ने खूब पसंद किया. पहली बार दोनों के साथ में आने की खबर सामने आई हैं. कपूर सिस्टर्स करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान ‘जुबैदा’के सीक्वल में साथ नजर आ सकती हैं. ये पहला मौका होगा जब पहली बार करिश्मा और करीना बड़े पर्दे पर साथ काम करेंगी. पहले भी कई बार कई डायरेक्टर्स ने दोनों बहनों को साथ लाने की कोशिश की पर ऐसा हो नहीं पाया पर अब ऐसा लग रहा है कि शायद दोनों बहनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने का सपना जल्द पूरा हो सकता है.

एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार जुबैदा के सीक्वल की प्लानिंग की जा रही है. फिल्म के राइटर खालिद मोहम्मद ‘जुबैदा’ के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि करिश्मा और करीना फिल्म ‘जुबैदा’ के सीक्वल ‘रुतबा’ में नजर आएंगी. खालिद का कहना है कि ‘जुबैदा’ के सीक्वल की कहानी पर अभी वो काम कर रहे है, इसके साथ वह एक उपन्यास 'इम्परफेक्ट प्रिंस' भी लिख रहे हैं जो कि ‘जुबैदा’ के सीक्वल का इंट्रोडक्शन होगा.’‘जुबैदा’ के सीक्वल ‘रुतबा’ में करिश्मा केवल फ्लैशबैक में दिखाई देंगी, जबकि करीना करिश्मा के बेटी के रोल में दिखेंगी. जो अपनी मां की रहस्यमयी मौत की जांच करेंगी. खालिद मोहम्मद का कहना है कि उन्होंने करिश्मा और करीना को ध्यान में रखते हुए ‘रुतबा- द ऑनर’ की कहानी लिखी है.

 खालिद ने ये भी कहा कि करीना और करिश्मा को ‘रुतबा’ में साथ देखना बहुत प्यारा होगा और सीक्वल तभी बन पाएगा जब दोनों बहनें हां कहेंगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि रेखा, अनिल कपूर भी उनकी लिस्ट में हैं.’फिल्म ‘जुबैदा’ के डायरेक्टर श्याम बेनेगल की तारीफ करते हुए खालिद ने कहा, ‘संस्कृति और परिवेश को समझने वाले कम ही लोग बचे हैं जो श्याम बेनेगल जैसे हों.

बता दें, साल 2001 में आई श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जुबैदा’ की स्क्रिप्ट खालिद मोहम्मद ने लिखी थी. इसमें करिश्मा कपूर, रेखा, मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे. फिल्म में करिश्मा ने जुबैदा बेगम का रोल निभाया था. ‘जुबैदा’ की कहानी लेखक और फिल्म निर्माता खालिद मोहम्मद की मां के जीवन पर आधारित थी. यह एक युवा अभिनेत्री की कहानी थी, जो एक राजकुमार से शादी करती है और फिर राजकुमार की पहली पत्नी किस घुटन से जूझती है उसी को बहुत ही भावनात्मक रूप से कहानी में बुना गया है. 

 

(Source: Pinkvilla)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive