ज़ी स्टूडियोज ने जबसे अली अब्बास जफर के साथ मिलकर ‘मिस्टर इंडिया’ ट्रायोलॉजी का एलान किया है उस दिन से हर दिन कोई न कोई विवाद फ़िल्म से जुड़ता जा रहा है. पहले शेखर कपूर ने मेकर्स पर क्रिएटिव सम्मान न देने को लेकर लंबा चौड़ा ट्वीट किया फिर सोनम कपूर ने भी एक भावुक और गुस्से से भरा पोस्ट किया. इसी कड़ी में नया नाम जाने माने लेखक जावेद अख्तर का जुड़ गया है.
जावेद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेखर को फिल्म का पूरा क्रेडिट लेने पर फटकार लगाई. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शेखर साहब, इस फिल्म की कहानी, गानों के बोल, फिल्म का नाम यहां तक की एक एक सीन्स कुछ भी तो आपका नहीं है. ये सब मैंने ही आपको दिया है. आपने जरूर सब चीजों को एक साथ बुना है पर ये फिल्म आपसे ज्यादा मेरी है. आप कैसे फिल्म का पूरा क्रेडिट खुद ले सकते हैं. ये आपका आइडिया नहीं था. ये मेरा सपना था.’
बता दें, गुरुवार को शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिस्टर इंडिया के रीमेक पर बहस ये नहीं है कि किसी ने मुझसे इजाजत नहीं ली या मुझे बताने तक की जरूरत नहीं समझी. सवाल ये है कि अगर आप किसी निर्देशक के बहुत कामयाब काम से बनी फिल्म को रीमेक कर रहे हो तो क्या उस काम पर निर्देशक के कोई क्रिएटिव राइट्स नहीं होते हैं जिसे उसने इतनी मेहनत से किया है? 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य मुख्य भूमिकाओं में थे.