By  
on  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की 'DDLJ’ की तारीफ, गौरी खान ने कहा, 'शाहरुख खान को बनाना चाहिए इसका पार्ट 2'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं. ऐसे में मोटेरा स्टेडियम में हुए नमस्ते ट्रम्प इवेंट के दौरान यूएस प्रेसिडेंट ने दिल खोलकर बॉलीवुड की तारीफ की. डोनाल्ड ने क्लासिक फिल्में ‘शोले’ और ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक बताया. साथ ही ये भी कहा कि पूरी दुनिया में लोग बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक और डांस भांगड़ा को इंजॉय करते हैं. 

जिसके बाद इस शुक्रवार की रात, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जो एक सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं, ने एक कार्यक्रम आयोजित किया और मीडिया से बातचीत करते समय उन्होंने ट्रम्प द्वारा कही गयी बातो पर भी चर्चा की. ऐसे में जब मीडिया ने गौरी से ट्रम्प के भाषण में SRK की ब्लॉकबस्टर DDLJ के बारे में किये गए उल्लेख के बारे में पूछा तब, गौरी ने कहा, "शायद उन्हें (शाहरुख) DDLJ 2 बनाना चाहिए, यह अगला प्लान है और मुझे लगता है कि वह करेंगे. मैं (DDLJ के निदेशक-निर्माता) आदित्य चोपड़ा को कहने जा रही हूं कि वह इसका दूसरा भाग बनाएं, ताकि जो भी राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री भारत में आएं वह उसकी चर्चा करें."

अपने स्पीच में बात करते हुए ट्रम्प ने कहा था, "दुनिया भर में लोग शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को देखना पसंद करते हैं और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की आइकोनिक फिल्म 'शोले' भी. उन्होंने स्पीच में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की पॉपुलैरिटी के बारे में भी बात की है. भारत एक रचनात्मक केंद्र है, जहां बॉलीवुड में हर साल लगभग 2000 फिल्में बनाता है. पूरी दुनिया में लोग डीडीएलजे और शोले जैसी बॉलीवुड फिल्मों, भांगड़ा और क्लासिक फिल्मों को देख बहुत एन्जॉय करते हैं. आप सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते हैं."

(Edited By: Nutan Singh)

(Source: IANS)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive