चेन्नई में पिछले महीने 19 फरवरी को कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके मद्देनजर आज कमल हासन एग्मोर में चेन्नई पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुए. पुलिस ने लगभग दो घंटे तक कमल हासन से पूछताछ की. बता दें, इस हादसे में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा समेत दो क्रू मेंबर (आर्ट असिस्टेंट चंद्रन और प्रोडक्शन असिस्टेंट मधु) की इस हादसे में जान चली गई और 10 लोग घायल हो गए थे. फ़िल्म के डायरेक्टर शंकर ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ की मदद दी है.
सूत्रों के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ था, उस वक्त कमल हासन फिल्म के सेट पर ही दूसरी लोकेशन पर थे. इस संबंध में चेन्नई पुलिस ने लापरवाही से मौत और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया था और कहा था कि घटना की जिम्मेदारी फ़ोरेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद तय की जाएगी.
'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे के लिए कमल हासन से पुलिस कर सकती है पूछताछ
इस दुर्घटना ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है साथ ही लोगों ने शूटिंग के दौरान और सेट पर सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताई. हादसे को लेकर खुद कमल हासन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी. कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था. मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया. उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है. इस हादसे से लिए मैंने दुख और संवेदना जाहिर करता हूं.’
(Source- Twitter)