By  
on  

'पृथ्वीराज और संयोगिता की कहानी से मैं हमेशा आकर्षित हुई हूं'- मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, बॉलीवुड में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इतिहास में अपनी रुचि होने पर खुलकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है, "बड़े होने के दौरान, मुझे सच में इतिहास में दिलचस्पी थी, बड़े राजपाट और हिस्टोरिकल हीरोज की कहानियां मुझे पसंद आती थीं. मुझे हमेशा से पृथ्वीराज और संयोगिता की कहानी आकर्षित लगा करती थी, जो कि आगे चलकर मुझे फिल्म के रूप में ऑफर हुई."

मानुषी छिल्लर फिल्म में पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं. इस फिल्म के साथ मानुषी इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर यश राज फिल्म्स के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं, जो इस फिल्म को बड़े बजट के साथ प्रोड्यूस कर रहा है. 22 साल की मानुषी को सबसे बड़े बैनर के तले ग्रैंडेस्ट लॉन्च मिल रहा है. फिल्म में मानुषी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पृथ्वीराज' अपनी कमाल की स्टोरीलाइन और दृश्यों के साथ ऑडियंस को अपना दीवाना बनाने वाली है. फिल्म में दर्शक तराइन की पहली लड़ाई के साथ, पृथ्वीराज द्वारा की गई रणनीतिक गलतियों और सेना में किये गए पिछड़े वर्ग के सैनिकों के साथ भेदभाव को देखेंगे. हालांकि, माना यह जा रहा है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी पर रोशनी डालने वाली है.

बता दें कि फिल्म मेकर चंद्रप्रकाश द्विवेदी पिछले 3 साल से इस कहानी पर काम कर रहे हैं. आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

(Source: India Today)

Recommended

PeepingMoon Exclusive