विद्या बालन एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनका नाम जब भी किसी फ़िल्म से जुड़ता है तो उस फिल्म पर दर्शकों का भरोसा खुद ब खुद बढ़ जाता है. करियर की शुरुआत से लेकर अब तक विद्या फिल्मों को चुनते वक़्त कोई हड़बड़ी नहीं दिखातीं यही वजह है कि उनकी ज़्यादातर फिल्में यादगार हैं और लगता है कि विद्या एक बार फिर तैयार हैं बिल्कुल हटके किरदार के लिए फ़िल्म ‘शेरनी’ के साथ. ‘मिशन मंगल’ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी अगली फिल्म ‘शेरनी’ की घोषणा सोशल मीडिया पर दी है. मध्य प्रदेश के पलासी में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. एक तस्वीर शेयर करते हुए विद्या ने अपने फैन्स को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शुरू की है. फिल्म को अमित मसुर्कर डायरेक्ट कर रहे हैं.
विद्या बालन ने शेयर की गई फोटो पर कैप्शन लिखा- सभी का आशीर्वाद मिला. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर ‘शेरनी’ का शूट शुरू किया. जंगल के बीच में एक प्राचीन मंदिर में मूहुर्त पूजा की गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म वन्य जीव जंतु और इंसान के बीच होने वाले टकराव पर आधारित है. फिल्म का प्लॉट अवनी नाम की शेरनी की हत्या पर बेस्ड होगा. नवंबर, 2018 में अवनी अचानक खबरों में आ गई थी, जब एक शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के निर्देश पर उसे मार डाला था. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का कहना था कि अवनी ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पांढरकावडा कस्बे में 13 लोगों को मार दिया था. फिल्म में विद्या फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में होंगी.
अमित मसुर्कर ‘शेरनी’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली बड़ी फिल्म ‘न्यूटन’ थी. उन्होंने ‘न्यूटन’ और ‘मर्डर 3’ जैसी फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म को भूषण कुमार और अमित मसुर्कर प्रोड्यूस कर रहे हैं. टी सीरीज म्यूजिक पार्टनर है. इसके अलावा विद्या ‘शकुंतला देवी’ की बायोपिक में भी काम रही है. जिसका लुक पहले ही जारी कर दिया गया था. शकुंतला देवी दुनियाभर में ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर हैं. ‘शकुंतला देवी’ इस साल 8 मई को रिलीज हो रही है. जिसका लुक पहले ही जारी कर दिया गया था.
(Source- Mumbai Mirror/ Instagram )