By  
on  

International Women’s Day: 10 प्रेरणादायक महिलाएं जिनपर बॉलीवुड को बनानी चाहिए बायोपिक, यह एक्ट्रेस हैं किरदार निभाने योग्य

बॉलीवुड में आज कल बायोपिक्स बनाने का दौर चल रहा है, ऐसे में आज 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के मौके पर चलिए आपको कुछ ऐसी अनोखी महिलाओं के बारे में बताते हैं, जिनपर बायोपिक जरूर बननी चाहिए. ऐसे में बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस उनके किरदार को निभाने के योग्य हैं, चलिए उनके नाम से भी पर्दा उठाते हैं.

इंदिरा गांधी और आलिया भट्ट 

भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी का नाम आज भी देश के एक शक्तिशाली प्रधान मंत्री के रूप में लिया जाता है. ऐसे में उनकी भूमिका निभाने के लिए हमारी पहली पसंद और कोई नहीं बल्कि सुपर टैलेंटेड आलिया भट्ट हैं. बता दें कि 'राजी' एक्ट्रेस में वह सारी क्वालिटीज हैं तो उनमे इस किरदार को निभाने के लिए होनी चाहिए. 

कल्पना चावला- प्रियंका चोपड़ा 

कल्पना चावला भारत की सबसे सम्मानित बेटी हैं. जी हां, अमेरिकी एस्ट्रोनॉट और इंजीनियर कल्पना भारतीय मूल की पहली महिला थीं, जिन्होंने अंतरिक्ष में यात्रा की थी. वे साल 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान आपदा में मारे गए सात एस्ट्रोनॉट टीम के सदस्यों में से एक थीं. ऐसे में कल्पना का किरदार निभाने के लिए प्रियंका चोपड़ा सबसे अच्छी चॉइस हैं. किरदार के मुताबिक, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता को अगर कोई अच्छी तरह से सिल्वर स्क्रीन पर दिखा सकता है, तो वो है प्रियंका.

इंदिरा कृष्णमूर्ति नुई - सारा अली खान 

इंदिरा कृष्णमूर्ति नुई एक इंडियन अमेरिकन बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं, जो बतौर सीईओ PepsiCo के लिए काम करती हैं. दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में उनका नाम शुमार है. वह लगातार वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में अपना नाम बना चुकी हैं. ऐसे में सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान उनके किरदार को निभाने के लिए सही चॉइस हैं. नवाब खानदान से आने वाली सारा को लेकर हमें यकीं हैं कि वह इस किरदार में अपनी एक्टिंग टैलेंट से जान फुंक सकती हैं.

श्रीदेवी -जाह्नवी कपूर

भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी, उन कुछ चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर फिल्मों को हिट ही नहीं बल्कि सुपरहिट बनाया है. अपने समय में जाने माने एक्टर्स को कड़ी टक्कर देने वाली श्रीदेवी के किरदार को अगर कोई निभा सकता है, तो वह और कोई नहीं बल्कि खुद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर हैं. 'धड़क' में अपनी कमाल की एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना चुकी जाह्नवी से बेहतर शायद ही कोई उनकी मां की भूमिका निभा सकता है.

एकता कपूर -विद्या बालन 

टीवी की दुनिया का जाना माना नाम एकता कपूर, जो की हिट फ़िल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं के जीवन पर अगर कोई फिल्म बनाये तो उसके लिए उनकी ही तरह सुपर टैलेंट एक्ट्रेस की जरुरत पड़ेगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं  विद्या बालन की जिन्होंने खुद अपने करियर की शुरुआत एकता के पहले प्रोडक्शन 'हम पांच' से की थी. हमें यकीं है की विद्या एकता के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर सभी को अपना दीवाना जरूर बनाएंगी.

स्मृति ईरानी- भूमि पेडनेकर 

स्मृति ईरानी एक ऐसा नाम हैं, जिन्हे किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. स्मृति ने टीवी की दुनिया से अपनी शुरुआत करने के बाद आज बतौर एक महिला राजनीतिज्ञ और भारत सरकार के अंतर्गत कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री का पद संभाल रही हैं. ऐसे में उनकी इस रोमांचक यात्रा को अगर सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जाये तो भूमि पेडनेकर पहली पसंद होंगी. कमाल की सेंस ऑफ ह्यूमर से भरपूर एक्ट्रेस से हम उम्मीद करते हैं कि वह स्मृति के किरदार के साथ न्याय करने में कोई कसार नहीं छोड़ेंगी.

मधुबाला - दीपिका पादुकोण 

खूबसूरत चेहरा लेकिन दर्द भरी कहानी है मधुबाला का जीवन. यह कहना गलत नहीं होगा कि बेहद कम उम्र में दिल की बीमारी के कारण अपना दम तोड़ने वाली मधुबाला के जीवन पर बायोपिक जरूर बननी चाहिए. ऐसे में अगर कोई उनका किरदार बेहद अच्छी तरह से निभा सकता है तो वो है बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी दीपिका पादुकोण. फिल्मों के दीवानों के लिए मधुबाला के जीवन पर बनने वाली बायोपिक बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव होगी.

रेखा - कंगना रनौत 

इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के जीवन में जवानी ही नहीं बचपन के समय से ही कई तरह के उतार-चढ़ाव आते रहे. रेखा ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फिल्म 'रंगुला रत्नम' से कर दी थी, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उनकी एंट्री फ़िल्म 'सावन भादों' से हुई थी. जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में की. एक्ट्रेस का नाम उनके फिल्मी सफर के दौरा कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन सबसे ज्यादा अगर उनके नाम के साथ किसी स्टार का नाम जुड़ा तो वह था, महानायक अमिताभ बच्चन का नाम. ऐसे में जीवन भर प्यार के लिए तरसती रही रेखा का किरदार अगर कोई बहुत अच्छी तरह से निभा सकता है, तो वो हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत.

निर्मला सीतारमण -सोनम कपूर 

जवानी के दिनों में बतौर सेल्स वीमेन काम कर चुकीं निर्मला सीतारमण आज भारत की  वित्तमन्त्री हैं. इतना ही नहीं इसके पहले सितम्बर 2017 से मई 2019 तक वे रक्षामन्त्री थीं और उससे पहले वे भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं. भाजपा में एक एहम स्थान रखने वाली निर्मला सीतारमण के किरदार को अगर उसी मेहनत और ईमानदारी से कोई निभा सकता है तो वह हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर. अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जानें वाली सोनम कमाल की एक्ट्रेस भी हैं, जो इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं.

प्रियंका चोपड़ा 

प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री की पहली ऐसी स्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाकर देश का नाम ऊंचा किया है. ऐसे में अगर कोई उनका किरदार निभा सकता है, तो वो खुद हैं. खूबसूरत ही नहीं सुपर टैलेंटेड प्रियंका की यात्रा को उनकी बायोपिक के जरिये देखना उनके फैंस के लिए अलग अनुभव होगा. पेशे से एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर भी हैं प्रियंका, उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को जीता था. बता दें कि यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर प्रियंका को अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी खान या फिर कुमार की जरुरत नहीं पड़ती, बल्कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक बुलाने के लिए उनका नाम ही काफी होता है.

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive