जानी मानी फिल्म मेकर एकता कपूर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्होंने सालो पहले अपने एग्स फ्रीज करवाए थे, ताकि आने वाले वाले भविष्य में वह मां बन सकें. इंटरव्यू में एकता ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने बेटे रवि को सरोगेसी के माध्यम से अपने जीवन में लाया और इस सभी चीजों पर उनके पेरेंट्स का कैसा रिएक्शन था.
43 साल की उम्र में मां बनी एकता कपूर एक सिंगल मदर हैं, जिन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है, "मुझे काफी समय से यह महसूस हो रहा था कि मुझे मां बनना है लेकिन वो फीलिंग क्या थी मैं समझ नहीं पा रही थी. मुझे लगा कि हो सकता है मैं शादी करूं, हो सकता है ना करूं. अगर शादी करूं भी तो बहुत देर से करूं. या फिर ये भी हो सकता है कि कभी शादी करूं ही ना क्योंकि मैं सिर्फ करना है इसलिए कोई काम नहीं करती."
एकता ने कहा कि उनके पेरेंट्स ने एक दिन यह बात मान ली की शादी एकता के हिस्से में नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा कि सही समय पर सरोगेट की मदद से वह यह सब करेंगी. वह कहती है, "और फिर एक दिन हमें पता चला कि मेरा भाई (तुषार कपूर) ऐसा करना चाहता है. और उसने कर दिखाया है! और उसने आकर हमें बताया कि वह ऐसा करने में कामयाब रहा. मैं सिंगल फादर रहूंगा. हालांकि, अब मेरे पेरेंट्स इस बात को लेकर खुश हैं."
एकता ने कहा कि उनके भाई को सिंगल पेरेंटहुड को चॉइस करने के फैसले ने उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद दी. बच्चों (एकता के बेटे रवि और तुषार के लक्ष्या) ने मेरे पेरेंट्स (अनुभवी एक्टर जीतेंद्र और टेलीविजन प्रोड्यूसर शोभा कपूर) को भी एक अलग इंसान के रूप में उभरने में मदद की.
आपको बता दें कि एकता ने अपने बेटे रवि का अपने जीवन में स्वागत साल 2019 में किया. एकता हमेशा अपने बेटे के साथ तस्वीरें पोस्ट करना पसंद करती हैं, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
(Source: Pinkvilla)