By  
on  

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर पर अक्षय कुमार की अपील, हाथ जोड़कर करें सभी का अभिवादन

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. चीन सहित कई अन्य देशों में अभी तक कोरोना वायरस से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. कोरोना वायरस के भारत आने के बाद देश में भी डर का माहौल है. इसी के मद्देनजर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है.  

एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या देश में कोरोनोवायरस के बारे में बढ़ती चिंता से हिंदी फिल्म उद्योग प्रभावित होगा, इसपर अक्षय ने कहा, 'कुछ प्रभाव तो होगा लेकिन कितना कहना मुश्किल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना चाहिए और सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.' अक्षय ने आगे कहा- हर किसी को बहुत सावधान रहना पड़ेगा. सभी लोगों से मेरी अपील हैं कि साफ सफाई का बहुत ध्यान रखें. हम सभी लोगों के अभिवादन के मूल तरीके पर आ गए हैं जो कि 'नमस्ते' है. 

Recommended Read: Exclusive: कोरोना वायरस के डर के साये में बॉलीवुड, टल सकती हैं कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में 'सीओवीआईडी -19' से बचने के लिए सामूहिक समारोहों से बचने या स्थगित करने की सलाह दी थी. बता दें, बॉलीवुड के कई निर्माता भी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर परिस्थितियां देख रहे हैं. वहीं वे कई शहरों में अपनी फिल्म के प्रमोशनल टूर को रद्द भी कर रहे हैं. हॉलीवुड की सबसे फेमस फ्रैंचाइजी जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म 'No Time To Die'को कोरोना वायरस के चलते सात महीने आगे बढ़ा दिया गया है. ये फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा जेम्स बॉन्ड के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से की गई थी. 

(Source: PTI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive