By  
on  

'थप्पड़' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के कारण बौखलाए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर दी गालियां, बाद में मांगी माफी

अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज़ हुई थी. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी थप्पड़ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा सकी है. इस फिल्म को तारीफ तो मिली लेकिन पब्लिक का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. पर लगता है कि फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी इससे इतना बौखला गए हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां लिख दी. 

दरअसल, थप्पड़ ने अपने पहले हफ्ते में 22.79 करोड़ रुपये कमाये. एक वेब पोर्टल ने इसकी बॉक्स ऑफिस पर बुरी परफॉर्मेंस पर लिखा, 'ऑडियंस ने #थप्पड़ को लगाया करारा थप्पड़'. यह टिप्पणी डायरेक्टर सुधीर मिश्रा को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस पर ट्वीट कर लिखा- 'थप्पड़' ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले हफ्ते में तापसी की फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन जब आप इस तरह की फिल्म की बनाते हैं तो कुछ लोग इसे पसंद नहीं करेंगे और यह जरूरी मुद्दा नहीं है.' सुधीर मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुभव सिन्हा ने दो ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म ने ठीक कमाई कर ली है और इसमें उनका पैसा लगा है, इससे दुसरों को दिक्कत क्यों है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप फिल्म देखने जाएं और फिल्म को पसंद करें या ना करें... ये आपका फैसला है. 

 

Recommended Read: In Conversation with Mark Manuel में तापसी पन्नू ने की 'थप्पड़' पर खुलकर बात

Just for the record. I make films with my own money. Or my friends’ money who can’t stop working with me. I make movies for the hugs I get. The life I live that they can only dream of is just a byproduct. Okay??? So shut the fuck up and shove your political agendas up your arse.

अपने ट्वीट में  अनुभव ने यह भी लिखा कि, 'और मैं भी आपसे प्यार करता हूं… इन हरामज़ादों ने फ़िल्मों का कोठा बना दिया है. मेरे पैसे, मेरी फिल्म, मेरा लाभ मेरा नुकसान, भाड़ में जाओ तुम कौन हो? क्या मैंने कोई सार्वजनिक शेयर जारी किया है? क्या आपने कोई खरीदा है ??? जाओ फिल्म देखो. पसंद करो या नहीं यह आपका फैसला है. 

लोगों ने अनुभव की इस हरकत पर काफी नाराजगी भी जताई है. उनके रिऐक्शन पर मशहूर पत्रकार स्मिता शर्मा ने लिखा, 'वह बेहतरीन फिल्में बनाते हैं और बॉलिवुड के अन्य लोगों से अलग स्टैंड लेते हैं. मैं इसके लिए उनकी तारीफ करती हूं लेकिन मैं गालीगलौज की फैन नहीं हूं न ही मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती हूं' स्मिता के इस ट्वीट के बाद अनुभव सिन्हा ने तुरंत माफी मांग ली. उन्होंने सभी महिलाओं और अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर अपने शब्दों के लिए माफी मांगी. बता दें थप्पड़ एक महिला (तापसी पन्नू) की कहानी है, जो पति के थप्पड़ मारने के बाद तलाक ले लेती हैं. 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive