By  
on  

जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा बनाएंगे 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक, 1980 की सुपहहिट फिल्म में थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी जोड़ी

बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक फ‍िल्‍मों का दौर चल रहा है. 'पति पत्‍नी और वो' और 'कुली नंबर 1' के रीमेक के बाद अब खबर आ रही है कि साल 1980 की सुपरहिट फ‍िल्‍म 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक बनेंगा.  इसके ल‍िए जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने तैयारी कर ली है. इस फिल्म ओरिजिनल की तरह ही मल्टीस्टारर होगी. 'द बर्निंग ट्रेन' को जूनो के पिता ने रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट और उनके दादा बीआर चोपड़ा ने प्रड्यूस किया था. 

एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में जैकी ने कहा- फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी. इन दिनों फ‍िल्‍म की स्क्रिप्‍ट और कास्टिंग का काम किया जा रहा है, वहीं इस फ‍िल्‍म के ल‍िए डायरेक्‍टर की भी तलाश की जा रही है. जल्‍द ही ये काम पूरा हो जाएगा और फ‍िर शूटिंग का काम शुरू होगा. मॉडर्न टाइम के लिहाज से फिल्म में नए ट्विस्ट भी रखे जाएंगे. मूल कहानी वैसी ही होगी. वहीं जूनो ने कहा, 'मुझे याद है कि मेरे पिता इस फिल्म के VFX के लिए लॉस ऐंजिलिस गए थे और उस समय के लिहाज से वह बेहतरीन था. हमारे वर्जन में भी बेहतरीन VFX देखने को मिलेगा'

Recommded Link: ‘कुली नम्बर 1’ की रीमेक में नहीं होगा गोविंदा का गेस्ट अपीयरेंस , फिल्म के लेखक फरहाद सामजी ने की पुष्टि​​​​​​​

बता दें,  'द बर्निंग ट्रेन' की कहानी एक नई ट्रेन सुपर एक्सप्रेस के ऊपर थी जो उस समय की सबसे फास्ट ट्रेन होती है लेकिन अपने पहले ही सफर में इस ट्रेन में आग लग जाती है. उस रेल में मौजूद धर्मेंद्र, विनोद खन्‍ना और जीतेंद्र रेल के यात्रियों को बचाते हैं. फिल्म में डैनी, विनोद मेहरा, हेमा मालिनी, परवीन बाबी और नीतू सिंह भी मुख्य भूमिका में थे. उस समय फिल्म में काफी अच्छे स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था. यह फ‍िल्‍म उस दौरान की पसंदीदा फ‍िल्‍मों में से एक थी. फ‍िल्‍म के गाने भी बेहद पसंद किए गए थे. 

 

​​​​​​​(Source- Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive